पानीपत:पूरे विश्व में कोरोना महामारी अपना भयानक रूप दिखा रही है. अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं. कोरोना से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है. लेकिन सांसद संजय भाटिया खुद ही हजारों की भीड़ इकठ्ठा कर रहे हैं.
ताजा मामला पानीपत का है. जहां दोबारा नियुक्ति को लेकर करनाल से लोकसभा सांसद संजय भाटिया से मिलने हजारों की संख्या में पीटीआई टीचर पानीपत सब्जी मंडी पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
पीटीआई शिक्षक सुनीता ने कहा कि पीटीआई शिक्षक सांसद संजय भाटिया को ज्ञापन देने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वो सरकार से मांग करती हैं कि उनकी नौकरी को सुरक्षित रखा जाए. सुनीता ने कहा कि सभी पीटीआई शिक्षक 2010 से नौकरी कर रहे हैं. जिसके बाद अब उन्हें हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वो सरकार से मांग करती हैं कि जैसे अन्य मामलों में कर्मचारियों की संवैधानिक प्रक्रिया के तहत नौकरी सुरक्षित रखी गई है. उसी प्रकार पीटीआई शिक्षकों की भी नौकरी सुरक्षित किया जाए.
वहीं एक अन्य पीटीआई शिक्षक मंजीत कौर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में नियुक्ति प्रक्रिया को गड़बड़ बताया है. ना कि पीटीआई शिक्षकों में कोई गड़बड़ी पाई गई है. उन्होंने कहा कि हमारे सारे दस्तावेज सही हैं. इसलिए मानवता के आधार पर सरकार उनकी नौकरी सुरक्षित रखे.
इस मामले में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह कानूनी पहलू है. लेकिन पीटीआई शिक्षकों का पानीपत पहुंचकर मुझसे मिलना मानवीय पहुलू है. उन्होंने कहा कि पीटीआई शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि वो परमात्मा से अपील करते हैं कि इनकी पुनर्विचार याचिका स्वीकार कर ली जाए.