हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला के मुलाना में पीटीआई अध्यापकों ने निकाली बाइक रैली

अंबाला के मुलाना में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने बाइक रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार उनकी जल्द से जल्द नियुक्ति करे, नहीं तो सरकार के खिलाफ पूरे कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे.

pti teachers held bike rally in mullana ambala
अंबाला के मुलाना में पीटीआई अध्यापकों ने निकाली बाइक रैली

By

Published : Aug 10, 2020, 9:16 PM IST

अंबाला: पिछले लगभग दो महीनों से अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापकों ने सोमवार को मुलाना में बाइक रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व भूपिंदर सिंह और इंद्रो देवी ने की. पीटीआई अध्यापकों के इस रैली का समर्थन करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और सर्व कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.

अंबाला के मुलाना में पीटीआई अध्यापकों ने निकाली बाइक रैली

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्याल अध्यापक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने कहा कि हरियाणा पीटीआई अपनी मांगो को लेकर पिछले दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहीं भी नियुक्त 1983 पीटीआई को दोषी नहीं कहा है, लेकिन ये किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और कर्मचारी विरोधी सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया.

अशोक सैनी ने कहा कि सरकार अपनी विधाई शक्तियों का इस्तेमाल कर इनकी सेवाएं बहाल करे. अगर ऐसा नही होता है तो ये आंदोलन पूरे कर्मचारी वर्ग का आंदोलन बन जाएगा. वहीं खंड प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि 15 अगस्त को बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:17 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि की रजिस्ट्री होगी शुरू, पहले लेनी होगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details