हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण पर पहुंचे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन, अधिकारियों से कहा- खामियां जल्द ठीक हों - निरीक्षण

पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन व उनकी टीम ने सोमवार शाम को सिटी व कैंट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

औचक निरीक्षण पर पहुंचे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन

By

Published : Feb 26, 2019, 4:53 PM IST

अंबाला: पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन सोमवार शाम को अचानक सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन पर बने हुए शौचालय, स्टॉल, रेस्ट रूम व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया और साथ ही वहां कुछ खामियों कोदेखा तो अधिकारियों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिये.

औचक निरीक्षण पर पहुंचे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन

इसी बीच उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक के उबड़-खाबड़ व टूटे फर्श को देख कर नाखुशी जाहिर की और अधिकारियों को आदेश दिया कि इसे तीन दिन में ठीक करवा कर एक लेवल का कराया जाए.उन्होंने कहा कि वह दोबारा यहां आकर औचक निरीक्षण कर जमीनी हालात का जायजा लेंगे.

चेयरमैन रमेश चंद्र ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर सिटी रेलवे स्टेशन पर नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया और कहा कि जो कैमरे लगे हैं अगर वो खराब हैं तो उसे तुरंत बदला जाए.

औचक निरीक्षण पर पहुंचे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन
चेयरमैन ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि रेलवे में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. हमारी टीम ने रविवार को यमुनानगर और सोमवार को सिटी और कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाए मिलें, लेकिन इसके लिए यात्रियों से भी सहयोग की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details