हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार से नाराज फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन, 23 फरवरी को करेगा रैली

23 फरवरी को अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश स्तरीय रैली करने जा रही है.

kulbhushan sharma

By

Published : Feb 19, 2019, 2:50 PM IST

अंबाला: फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन आगामी 23 फरवरी को अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन करने जा रही है. उन्होंने सरकार पर प्राइवेट स्कूल विरोधी आरोप लगाया है.


एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस रैली में सरकार के प्राइवेट स्कूल विरोधी वीडियो और वादा खिलाफी को लेकर रोष जताया जाएगा.

कुलभूषण शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष


कुलभूषण शर्मा ने कहा कि साल 2014 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जरिए निजी स्कूल संचालकों ने भाजपा को समर्थन दिया था और सरकार ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद समस्याओं को हल करना तो दूर उल्टा निजी स्कूल विरोधी नीतियां बनाकर निजी स्कूलों को बंद करने की पूरी कोशिश की गई.


कुलभूषण शर्मा ने बताया कि करीब 3 साल पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर के आदेशों पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई थी. जिसमें आश्वासन दिया था कि निजी स्कूल संचालकों को मेंबर बनाकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा. बाकी निजी स्कूल संचालकों की परेशानियों को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए, लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी एक भी बैठक का आयोजन नहीं किया गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details