अंबाला:बल्लभगढ़ में सोमवार को दो कार सवार बदमाशों द्वारा एक लड़की की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके विरोध में मृतक लड़की के परिजनों द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर-23 में विरोध प्रदर्शन किया गया.
इसी बीच अब मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान के बाहर लव जिहाद का पुतला फूंका. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारिणी सदस्य नायब सिंह ने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक घटना है.
उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या हालत है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे से कोई ये हरकत करने से पहले 100 बार सोचे.