अंबाला:सेंट्रल जेल में एक कैदी ने फांसी लगा ली. जिसके बाद कैदियों को लेकर किए गए तमाम दावों की पोल खुल गई.
प्रशासन के सुरक्षा दावों की खुली पोल, शौचालय में कैदी ने लगाई फांसी
जेल में एक कैदी ने शौचालय में जाकर फांसी लगा ली. जिसके बाद पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई.
जेल में की आत्महत्या
बता दें कि देर रात अंबाला सेंट्रल जेल में धारा 302 के तहत सजा काट रहे कुरुक्षेत्र के लाडवा गांव बपदा निवासी धर्मवीर उर्फ टिंकू ने जेल के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
मीडिया से बात करने से किया इंकार
इस मामले में जुडिशल मैजिस्ट्रेट सीनियर डिवीजन याचना बतौर इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर काम कर रही है. उन्होंने सबसे पहले जेल में जाकर निरीक्षण किया. उसके बाद पोस्टमार्टम भी करवाया. लेकिन जब मीडिया के सामने बात करने की बारी आई तो जज साहिबा ने मीडिया से बात करने से साफ इंकार कर दिया.