हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में सरपंच के घर के बाहर जान से मारने की धमकी देते हुए लगाया 'डेथ वारंट'

अंबाला के गांव फतेहगढ़ साहिब के सरपंच के घर पर उन्हें व उनके परिवार को जान से माने की धमकी देने का पोस्टर लगाया गया है. फिलहाल सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ambala sarpanch threaten to kill poster
ambala sarpanch threaten to kill poster

By

Published : May 26, 2021, 10:54 PM IST

अंबाला: गांव फतेहगढ़ साहिब के सरपंच के घर पर उन्हें व उनके परिवार को जान से माने की धमकी देने का पोस्टर लगाया गया है. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गांव के सरपंच के घर के बाहर किसी ने जान से मारने की धमकी का पोस्टर लगाकर लिखा कि उससे व उसके परिवार को मार दिया जाएगा और ये डेथ वारंट है.

फिलहाल सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सरपंच विक्रांत शर्मा ने बताया कि रात के समय किसी ने उनके घर के बाहर पोस्टर लगा दिया. जिसमें उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

अंबाला में सरपंच के घर के बाहर जान से मारने की धमकी देते हुए लगाया 'डेथ वारंट'

ये भी पढ़ें-युवती पर डॉक्टर को झूठे रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, 2 लाख लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है. इस मामले में अभी तक उन्हें किसी पर शक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि ये किन शरारती तत्वों का काम है, लेकिन मुझे राजनीति का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है. नारायणगढ़ में राजनीतिक दिग्गज हैं और मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरपंच विक्रांत की तरफ से शिकायत आई थी कि उनके घर के बाहर कोई पोस्टर लगाकर चलाया गया है, जिसमें उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. फिलहाल उसने शिकायत की थी और साथ ही यह भी कहा है कि वह अपनी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता, जब किसी का नाम सामने आएगा तो शिकायत कर देगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में एक शख्स को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ा महंगा, साइबर ठगी का हुआ शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details