अंबाला: शहर का रेलवे स्टेशन इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसूं बहाने को मजबूर है. यहां यात्रियों के लिए पीने के साफ पानी तक की भी व्यवस्था नहीं है और अन्य सुविधाओं की तो आप बात ही छोड़ दीजिए. स्टेशन परिसर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. वहीं स्टेशन पर बने शौचालयों का बुरा हाल है. वहीं स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाई गई राजकीय रेलवे पुलिस चौकी भी जर्जर हो चुकी है.
खस्ताहाल अंबाला शहर का रेलवे स्टेशन
एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केटों से व्यापार करने के लिए आए दिन सैंकड़ों की संख्या में व्यापारी इस स्टेशन पर आते हैं. यात्रियों के पीने के लिए पानी तक की भी व्यवस्था नहीं है. रेलवे स्टेशन में पानी के नल लगाने के लिए जगह जरूर बनाई गई है लेकिन उस जगह से नल गायब हैं. ऐसे में यहां आने वाले यात्री पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं.
बदहाल अंबाला शहर का रेलवे स्टेशन, चारों ओर लगे गंदगी के ढेर बुजुर्ग महिला को नहीं मिला दवा खाने के लिए पानी
स्टेशन पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्हें दवाई लेने तक के लिए भी यहां पानी नहीं मिला. यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर इंक्वायरी के लिए भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. वहीं रेलवे स्टेशन पर बने शौचालय ऐसे हैं कि जिन्हे देखकर ही यात्री वापिस लौट जाते हैं.
रेलवे पर बनी पुलिस चौकी की हालत खस्ता
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाई गयी राजकीय रेलवे पुलिस चौकी भी खस्ताहाल हो चुकी है. पुलिस चौकी के हालात रेलवे स्टेशन से भी दयनीय हैं. यहां जिस कमरे में पुलिसकर्मी दिनभर काम करते हैं. उसकी दीवारों से सीलन झड़ रही है. पुलिस चौकी की छद बरसात के मौसम में टपकने लग जाती है. जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस चौकी ये इमारत अंग्रेजों के समय की बनी हुई है. इसकी दीवारें और छत कंडम हो चुकी है और इतना ही नहीं इसकी जानकारी उच्च अधिकारीयों भी दी जा चुकी है, लेकिन इस पर अभी तक किसी का भी ध्यान नहीं गया.
ये भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्र में परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म
विधायक असीम गोयल केंद्र सरकार से कर चुके हैं बात
जब इस पर अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से अंबाला शहर के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात कर चुके हैं. शहर के रेलवे स्टेशन और अन्य योजनाएं पास की जा चुकी हैं. केंद्रीय रेल मंत्री ने उन्हें आशवसन दिया कि अंबाला रेलवे स्टेशन संबंधी हर प्रकार की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा.