हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुलाना विधानसभा क्षेत्र में बूथ-163 पर वीडियो बनाना पड़ा भारी, दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई - BJP

12 मई को हुए चुनाव के दौरान अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर दो लोगों को वीडियो बनाना भारी पड़ गया. पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं.

कांस्पेट इमेज

By

Published : May 22, 2019, 12:12 AM IST

अंबाला: 12 मई को हरियाणा में हुए लोकसभा चुनाव में मुलाना विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर वोट डालने के दौरान ईवीएम का वीडियो बनाना और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना दो लोगों पर महंगा पड़ गया.

चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद थाना सदर में शिकायत देते हुए जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने बूथ नंबर 163 के पीठासीन अधिकारी को पंचायती राज विभाग नारायणगढ़ में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रामपाल की शिकायत पर गांव के विक्रम सिंह और जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी रामपाल की शिकायत पर विवेक चौधरी और विक्रम सिंह कर केस दर्ज किया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details