अंबाला:सोनीपत के खरखौदा में हुए शराब घोटाले के मामले के बाद से हरियाणा सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस को खुली छूट दे दी है. इसके बाद से पुलिस लगातार माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. बीते एक महीने में अंबाला पुलिस कई अवैध शराब के गोदामों को पकड़ चुकी है.
प्रदेश के गब्बर कहे जाने वाले गृह मंत्री का खौफ शराब तस्करों में इस कदर है कि वो अब शराब को सड़कों पर छोड़कर भागने लगे हैं. रविवार को ऐसा एक मामला अमृतसर-नेशनल हाईवे से सामने आया. जहां तस्कर शराब छोड़ कर भाग गए.
पुलिस को अंबाला-अमृतसर नेशनल हाईवे पर मिली लावारिस अवैध शराब अवैध शराब के गोरखधंधों को बंद करने के लिए उन्होंने एक महीने पहले दो एसआईटी बनाई. जिनका काम अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसना है. अंबाला में बीते एक महीने में पुलिस ने शराब माफियों पर शिकंजा कसते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और कई अवैध गोदामों पर रेड की. जहां से हजारों लीटर शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में दो दिन तक रहेगी राहुल गांधी की यात्रा, जानिए क्या रहेगा रूट ?
पुलिस को अंबाला-अमृतसर नेशनल हाईवे से लगती सड़क पर हजारों बोतल अवैध शराब लावारिस मिली. इस शराब को यहां कौन गेर कर फरार हो गया? इस बात का पता किसी को नहीं चला? फिलहाल पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.