हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला पुलिस ने बिना मास्क पहने घूमने वाले 2745 लोगों के काटे चालान - मास्क नहीं पहनने पर चालान अंबाला

अंबाला पुलिस ने मास्क नहीं पहनने के मामले में पिछले एक महीने में 2745 लोगों के चालान काटे हैं. ये जानकारी अंबाला के डीएसपी मुनीश सहगल ने दी.

police cut challan of 2745 people for without masks in ambala
अंबाला पुलिस ने बिना मास्क पहने घूमने वाले 2745 लोगों के काटे चालान

By

Published : Jul 9, 2020, 5:59 PM IST

अंबाला: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अंबाला पुलिस मास्क पहनने को लेकर सख्ती बरत रही है. बीते एक महीने में अंबाला पुलिस ने बिना मास्क के 2745 लोगों के चालान काटे हैं. जिनसे लगभग 13,72,500 रुपये वसूले.

ट्रैफिक विभाग के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर काफी ज्यादा सख्ती बरत रही है लेकिन आलम ये है कि अभी भी बहुत से लोग इस महामारी के दौर में भी बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं. पकड़े जाने पर पुलिस अधिकारियों के साथ बदतमीजी करते हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

अंबाला पुलिस ने बिना मास्क पहने घूमने वाले 2745 लोगों के काटे चालान

वहीं डीएसपी मुनीश सहगल ने बताया कि सरकार द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिसको लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. डीएसपी ने कहा कि आगे भी ये कार्रवाई चलती रहेगी इसलिए लोगों से अपील है कि बिना मास्क के घरों से बाहर ना निकलें.

बता दें कि, जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन पर काफी ज्यादा दबाव है. जिले में अब तक कोरोना के 392 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 332 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना के चलते अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अंबाला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है.

ये भी पढ़ें: उज्जैन : थोड़ी देर में विकास दुबे को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details