अंबाला: सिख फ़ॉर जस्टिस के सरगना और खालिस्तानी समर्थक गुरपंतवत सिंह पन्नू ने 3 जून को पंजाब की ओर सभी रेलगाड़िया ना चलाने की कॉल की है. जिसको लेकर अंबाला पुलिस पूरे अलर्ट पर है. इसके साथ कुरुक्षेत्र जीआरपी थानाध्यक्ष को भी फोन पर धमकी दी गई है. जिसमें कहा है कि 3 जून को कोई भी रेलगाड़ी पंजाब ना जाए. जिसे लेकर जीआरपी व आरपीएफ ने अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक स्पेशल चेकिंग अभियान (police conducted checking operation at ambala) चलाया.
इस अभियान मे सुरक्षा बल ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली. एसएचओ थाना जीआरपी ने कहा कि ये चेकिंग सिख फॉर जस्टिस द्वारा धमकी के बाद की जा रही है. सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपंतवत सिंह पन्नु द्वारा हरियाणा सरकार को ट्विटर द्वारा 3 जून को ट्रेनें बंद करने की धमकी दी थी. जिसके बाद गुरुवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने गहन छानबीन की. ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले भी पन्नू ने हरियाणा सरकार को अंबाला में 3 जून को ट्रेन बंद करने की चेतावनी दी.