हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: अवैध शराब से भरे गोदाम पर पुलिस का छापा - अंबाला पुलिस अवैध शराब बरामद

अंबाला में पुलिस ने एक गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की है. अभी शराब की गिनती नहीं हो पाई है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

police caught illegal Liquor warehouse in ambala
police caught illegal Liquor warehouse in ambala

By

Published : Sep 26, 2020, 4:28 PM IST

अंबाला: शहर में अवैध शराब को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी है. पुलिस ने ये अवैध शराब किसी ट्रक से नहीं बल्कि एक गोदाम से बरामद की है. इस गोदाम में कई दिनों से अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा था.

बता दें कि अंबाला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. अब ये अभियान रंग भी ला रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को अंबाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. अंबाला पुलिस और आबकारी विभाग ने मंडोर इलाके के एक पैलेस पर रेड मारी, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पुलिस के हत्थे चढ़ा.

अंबाला में अवैध शराब से भरे गोदामा पर पुलिस का छापा, देखें वीडियो

गृह मंत्री अनिल विज द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश मिलने के बाद से अंबाला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है, जिसके अंतर्गत बीते कुछ दिनों में पुलिस को बड़ी सफलताएं हाथ लग रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक मंडोर इलाके में स्थित जॉय पार्क मैरिज पैलेस में छापा मारा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनेगा गृह मंत्री दस्ता, सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर करेगा काम

इस छापे के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक कितनी शराब मिली है इसकी गिनती नहीं हुई है. इसके इलावा पूरी छानबीन की जा रही है और जो भी कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details