हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद वारदात - जेजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर लूट

अंबाला पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट (Robbery at Ambala Petrol Pump) के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे 8 से 10 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

Robbery at Ambala Petrol Pump
Robbery at Ambala Petrol Pump

By

Published : Mar 16, 2022, 3:47 PM IST

अंबाला: जिले में जेजेपी जिला शहरी अध्यक्ष हरपाल सिंह कंबोज (Harpal Singh Kamboj JJP Leader) के पेट्रोल पंप पर 27 जनवरी को दो लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट (Robbery at Ambala Petrol Pump) की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अंबाला पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे 8 से 10 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

जनवरी में इन्होंने जेजेपी के शहरी अध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर पहले गाड़ी में पेट्रोल भरवाया और उसके बाद बंदूक की नोक पर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप पर हुई लूट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की स्कोडा कार में आए लुटेरों ने पहले तो कार में पेट्रोल भरवाया. इसके बाद लुटेरे बंदूक के दम पर कर्मचारियों से लाखों रुपये लेकर फरार हो गए.

जेजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- हिसार STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, नशा तस्करी में साल भर से था फरार

इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी गुरदीप उर्फ टांडियां को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है. तो एक आरोपी गुरप्रीत को अंबाला से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को पंजाब पुलिस ने तो हथियार अंबाला पुलिस ने बरामद किए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details