अंबाला: नारायणगढ़ के गांव बनोदी के मोनू पर गोली मारकर हत्या की कोशिश के मामले में सीआईए ने 5 आरोपियों को हथियार सहित काबू कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि मोनू ने गांव की ही लड़की से शादी कर उसी के गांव में रह रहा था. जिसके बाद लड़की के भाइयों ने उसे मारने की साजिश रची और इस वारदात को अंजाम दिया.
क्या है मामला
गांव बनोदी का अरविन्द उर्फ मोनू जो 22 अगस्त को शाम करीब 8 बजे अपनी कार से शहजादपुर बाजार से अपने घर जा रहा था. जहां पर उसी के गांव के अमित, कपिल और चिन्टू ने चारों ओर से उसे घेर लिया और अमित और कपिल ने उस पर हमला कर दिया.