हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: मोनू गोलीकांड मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा - अंबाला का मोनू गोलीकांड

अंबाला पुलिस के सीआइए विभाग ने मोनू गोलीकांड के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 31, 2019, 10:21 PM IST

अंबाला: नारायणगढ़ के गांव बनोदी के मोनू पर गोली मारकर हत्या की कोशिश के मामले में सीआईए ने 5 आरोपियों को हथियार सहित काबू कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि मोनू ने गांव की ही लड़की से शादी कर उसी के गांव में रह रहा था. जिसके बाद लड़की के भाइयों ने उसे मारने की साजिश रची और इस वारदात को अंजाम दिया.

मोनू गोलीकांड मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

क्या है मामला
गांव बनोदी का अरविन्द उर्फ मोनू जो 22 अगस्त को शाम करीब 8 बजे अपनी कार से शहजादपुर बाजार से अपने घर जा रहा था. जहां पर उसी के गांव के अमित, कपिल और चिन्टू ने चारों ओर से उसे घेर लिया और अमित और कपिल ने उस पर हमला कर दिया.

उन्होंने मोनू पर पांच फायर किए. अरविन्द के एक गोली छाती और दो गोली उसकी कमर में लगी. तभी उसने हिम्मत रखते हुए वहां से भागने की कोशिश की तो चिन्टू और शुभम सहित अन्य ने उसे पकड़ लिया और चिन्टू ने गंडासी से हमला कर लहुलुहान कर दिया.

इस पर घायल को शहजादपुर की सीएचसी से डॉक्टरों ने उसे गम्भीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details