हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: कारपेंटर हत्या मामले में आरोपी रेलवे गार्ड गिरफ्तार - अंबाला कारपेंटर हत्या आरोपी गिरफ्तार

अंबाला में एक कारपेंटर की हत्या के मामले में पुलिस ने रेलवे बोर्ड में गार्ड पर तैनात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पैसे के लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद था.

Police arrest railway guard in accused Carpenter murder case in ambala
Police arrest railway guard in accused Carpenter murder case in ambala

By

Published : Jul 23, 2020, 3:25 PM IST

अंबाला: शहर में एक हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रेलवे गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान भरत के रूप में हुई है. आरोपी रेलवे में गार्ड के पद पर है. पुलिस के मुताबिक पैसे की लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद था.

बता दें कि आरोपी रेलवे बोर्ड गार्ड ने सुंदर नगर के रहने वाले कारपेंटर फूलचंद की हत्या कर दी थी. रेलवे गार्ड भरत ने चाकू मारकर हत्या कर की थी. पुलिस ने बताया था कि कारपेंटर का कार्य करने वाले व्यक्ति को चाकू से गोदा गया था, जिसे घायल अवस्था में चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी.

कारपेंटर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रेलवे गार्ड को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच पड़ताल तेज कर दी थी. पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. अंबाला के डीएसपी राम कुमार ने बताया कि आरोपी के मृतक कारपेंटर फूलचंद से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद था.

ये भी पढ़ें- मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!

इसको लेकर दोनों के बीच में झगड़ा भी हुआ था. आरोपी भरत ने फूलचंद पर चाकू से हमला कर दिया जिससे फूलचंद बुरी तरह घायल हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर धारा 302 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details