अंबाला: शहर के बलदेव नगर इलाके में बीती रात करनाल एसटीएफ की मदद से नकली नोटों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अंबाला शहर हाऊसिंग बोर्ड निवासी सुमित और आसा सिंह गार्डन निवासी बलजिन्द्र सिंह मोटरसाइकिल पर बलदेव नगर की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को रोका. आरोपी पुलिस के डर से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को धरदबोचा.
नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार, युवकों से 500-100 के नोट हुए बरामद - haryananews
पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार किए युवकों से 500 और 100 के नकली नोट बरामद करनाल एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किए युवक
जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 500 रूपये के 19 जाली नोट बरामद हुए. पुलिस का कहना था कि आरोपियों की जेब से 22 नोट 100-100 रूपये के भी बरामद हुए. इन सभी नोटों के नंबर समान थे.
बलदेव नगर के थाना प्रभारी सुभाष कुमार का कहना है कि आरोपियों का रिमांड मांगा जा रहा है. रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह रूपये कहां से लेकर आते थे या फिर नकली नोट कैसे बनाते थे. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन से युवक इनके साथ हैं.