अंबाला: पंजाबी सिंगर एवं कांग्रेसी नेता सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के बाद अंबाला में अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को पंजाब में सिद्धू मुसेवाला की हत्या कर बदमाश फरार हो गए थे जिसके बाद हरियाणा में सुरक्षा कड़ी की गई है. हरियाणा का अंबाला जिला पंजाब से सटा हुआ है. इसलिए वाहनों की चेकिंग कर उन पर नजर रखी जा रही है.
Police Alert In ambala: पंजाबी सिंगर सिद्ध मूूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में अलर्ट पर पुलिस - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में भी पुलिस हाई अलर्ट पर (Police Alert In Ambala) है. इस वजह से जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब से सटे हुए इलाकों में चौकसी बढ़ाई गई है. घटना के बाद से ही अंबाला पुलिस भी अर्लट पर है अंबाला में पुलिस जगह-जगह मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकेबंदी की है और बिना नंबर वाली दोपहिया वाहनों सहित संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इलाके में बैरिकेडिंग कर लगाकर एसएचओ की देखरेख में यह चेकिंग चल रही है.
महेश नगर पुलिस स्टेशन में तैनात एसएचओ सुरेश दलाल द्वारा अंबाला-सहारनपुर रोड पर बैरिकेटिंग करके संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई. एसएचओ ने बताया कि पंजाब में मानसा हत्याकांड के बाद साथ लगते अंबाला में भी अलर्ट पर है. आने- जाने वाले वाहनों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. संदिग्ध दोपहिया और चौपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान ट्रिपल राइडर्स और बिना नंबर वाहनों के चालान करने के साथ वाहन इम्पाउंड भी किये गए है. कोई भी अपराधी पुलिस को चकमा देकर न भाग पाए इसके लिए बैरिकेटिंग की गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP