हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीदों की शहादत में राजनीति करना कब बंद करेंगे पीएम मोदी ?-कुमारी शैलजा - pm should stop politics on martyr's martyrdom-Kumari shailja

कुमारी शैलजा ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार आती है तो वो हर गरीब को न्यूनतम आय देगी किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करेगी और देशवासियों की भावना पर खरा उतरेगी

कुमारी शैलजा, कांग्रेस नेता

By

Published : Feb 24, 2019, 5:48 PM IST

अंबाला: चुनाव नजदीक है इसी लिए सभी राजनीति पार्टियों ने रैली का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अंबाला की अनाज मंडी में रविवार को कांग्रेस की तरफ से भी एक रैली आयोजित की गई, जिसमें राज्यसभा सदस्य कुमारी शैलजा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. इस दौरान कुमारी शैलजा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.


अपने संबोधन के दौरान कुमार शैलजा ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार घेरा और साथ ही पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत पर पीएम मोदी को राजनीति नहीं करने की सलाह भी दी. कुमारी शैलजा ने कहा कि अब बदलाव का वक्त आ गया है और करोड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे सच में करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. शैलजा ने कहा कि चुनाव सिर पर है और अगले कुछ दिनों में आचार संहिता भी लग सकती है तो सभी कांग्रेसियों को कमरकस लेनी चाहिए और हो सकता है कि इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव इकट्ठा ही हो जाए.

कुमारी शैलजा, कांग्रेस नेता


बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कुमारी शैलजा ने बीजेपी सरकार की ₹6000 सालाना किसानों को देने पर सख्त एतराज जताया . उन्होंने कहा ये किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. ₹17 प्रति महीना के हिसाब से किसानों के साथ यह भद्दा मजाक है. कुमारी शैलजा ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार आती है तो वो हर गरीब को न्यूनतम आय देगी किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करेगी और देशवासियों की भावना पर खरा उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details