अंबाला: कोरोना की वजह से बंद हुई पिंक बस सेवा को दोबारा शुरू किया जा रहा है. फिलहाल ये सेवा 1 बस से शुरू की गई है, लेकिन अंबाला जीएम का कहना है कि धीरे-धीरे डिमांड के हिसाब से बाकी 8 बसों का भी संचालन कर दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल 9 पिंक बसों को अंबाला से छात्राओं और महिलाओं के लिए चलाया गया था, जिसका उद्घाटन विधानसभा स्पीकर द्वारा 8 मार्च 2020 को महिला दिवस पर किया था. कोरोना के कारण छात्राओं की संख्या कम होने के कारण इन बसों को जनरल सवारियों के लिए चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन से होती हैं ज्यादा डिलीवरी, क्या हैं सरकारी अस्पताल के आंकड़े? देखिए