हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास नहीं कर सकेंगे फोटोग्राफी, उपायुक्त ने लगाया प्रतिबंध - Ambala airbase news

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन (Ambala Air Force Station) क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उपायुक्त ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले अगस्त में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई थी.

Photography banned at Ambala Air Force Station
Photography banned at Ambala Air Force Station

By

Published : Dec 17, 2021, 8:06 PM IST

अंबाला: अंबाला एयरफोर्स स्टेशन (Ambala Air Force Station) की बाउंड्री के नजदीक के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. जिसके तहत अंबाला एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह आदेश शुक्रवार को अंबाला के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने जारी किए है. जिला उपायुक्त ने ये आदेश अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लिए हैं.

अंबाला के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध (Photography banned at Ambala Air Force Station) के आदेश जारी करते हुए कहा कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं. बता दें कि अंबाला में राफेल, जगुआर सहित कई विमान मौजूद हैं. जिनकी सुरक्षा और गोपनीयता को देखते हुए प्रशासन द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी, 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हिसार का तापमान

गौरतलब है कि कुछ समय पहले आस-पास के क्षेत्रों से ली गई फोटो और वीडियो वायरल भी हुए थे. जिसके चलते अब उड़ान भरने व उतरने वाले वायुसेना के हवाई जहाजों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कानूनी तौर पर दंडनीय कर दी गई है. इससे पहले अगस्त में वायुसेना स्टेशन के नजदीक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

आदेश के बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वायुसेना अड्डे के आस पास के क्षेत्र में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी निषेध की गई है. जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल, जगुआर सहित वायुसेना के काफी महत्वपूर्ण उपकरण मौजूद हैं. जिनके साथ किसी प्रकार सुरक्षा समझौता नहीं किया जा सकता है. जिसके चलते फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details