अंबाला: अंबाला एयरफोर्स स्टेशन (Ambala Air Force Station) की बाउंड्री के नजदीक के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. जिसके तहत अंबाला एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह आदेश शुक्रवार को अंबाला के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने जारी किए है. जिला उपायुक्त ने ये आदेश अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लिए हैं.
अंबाला के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध (Photography banned at Ambala Air Force Station) के आदेश जारी करते हुए कहा कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं. बता दें कि अंबाला में राफेल, जगुआर सहित कई विमान मौजूद हैं. जिनकी सुरक्षा और गोपनीयता को देखते हुए प्रशासन द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी, 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हिसार का तापमान