अंबाला: शहर के बाजारों सहित सभी मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थानीय लोगों के गले की फांस बनता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सड़क पर बने डिवाइडर वाहनों की पार्किंग में बदल गए हैं.
सुबह ड्यूटी आने वाले लोगों का कहना है कि ज्यादातर दुकानदार और ग्राहक अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों को इन डिवाइडरों के साथ पार्क करके चले जाते हैं. वहीं घंटों तक लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासन ने डिवाइडर को इस लिए बनाया था. ताकि आने वाले वाहन चालकों को कोई समस्या ना हो लेकिन इसकी जगह यह डिवाइडर ही लोगों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनते दिखाई दे रहे हैं.
होमगार्ड व पुलिसकर्मी तैनात किए
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं.लेकिन इसके बाद भी लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.