हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: खराब जल निकासी से परेशान लोगों ने किया नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन - mulana news

मुलाना के सिंहपुरा कॉलोनी के लोगों ने शहर की खस्ता हालत के विरोध में प्रदर्शन किया. लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि शहर की सड़कें टूटी हुई है और नाला बंद होने की वजह से बरसात के दिनों में गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है.

People protest against municipality in mulana regarding worst drainage system
People protest against municipality in mulana regarding worst drainage system

By

Published : Jun 29, 2020, 1:14 PM IST

अंबाला: मुलाना में लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. गंदे पानी की निकासी ठप होने और टूटी हुई सड़कों से परेशान सिंहपुरा कॉलोनी के लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नगरपालिका के चेयरपर्सन और पार्षद यहां की समस्या की तरफ ध्यान नहीं देते हैं.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भले ही बराड़ा को नगर पालिका का दर्जा मिल गया हो, लेकिन बराड़ा की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. लोगों ने बताया कि दहिया माजरा रोड पर गंदे पानी की निकासी का नाला बंद पड़ा है, जिस कारण बरसात के दिनों में गंदे पानी की निकासी न होने के चलते गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है.

खराब जल निकासी से परेशान लोगों ने किया नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों ने बताया कि गंदे पानी की समस्या के अलावा यहां सड़कें भी टूटी हुई हैं और बरसात के दिनों में सड़क के इन गड्ढों में पानी भर जाता है. जिस वजह से कई बार रोड एक्सीडेंट हो जाते हैं. लोगों ने बताया कि जल निकासी की इतनी खराब हालत है कि बरसात के दिनों में पूरा शहर पानी-पानी हो जाता है. सड़कों के दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं, जिससे दूसरी ओर से आने वाला वाहन नजर नहीं आता.

सड़कों की इस बदहाली के चलते कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं. आपको बता दें कि बराड़ा में सही ढंग से विकास न होने के कारण ही पूर्व चेयरमैन के खिलाफ उनके ही पार्षदों ने मोर्चा खोल उन्हें कुर्सी से उतार दिया था, लेकिन नई चेयरपर्सन बनने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब विकास का पहिया सही रफ्तार पकड़ेगा. मगर ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- रोहतक: बिजली कर्मचारी की मौत को लेकर विधायक ने किया रोड जाम

लोगों ने बताया कि वार्ड की समस्याओं को लेकर कई बार पार्षद और नरपालिका के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्याओं का कोई हल नहीं निकला. प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज से मांग की कि वार्ड की समस्याओं को जल्द हल करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details