अंबाला: जैसे ही नवरात्रे शुरू हुए है, बाजार में कुट्टू के आटे की मांग बढ़ गई है. दरअसल उपवास के दौरान उपवासी कुट्टू के आटे का सेवन करते है. वहीं अंबाला में कुट्टू के आटा का कहर जमकर बरस रहा है. जिले में बीते तीन दिनों में कुट्टू के आटे का सेवन करने से तकरीबन 70 से ज्यादा मरीज नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए (Ambala kuttu flour food poisoning) पहुंचे. वहीं हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी अधिकारी भी अब हरकत में आ गए है.
अंबाला में इन दिनों कुट्टू के आटा का खाना खाने से बीमार होने के मामले सामने (Ambala kuttu flour people ill) आ रहे हैं. नवरात्रों में कुट्टू के आटे का सेवन करने से फूड पॉइजनिंग व पेट दर्द की शिकायत के मरीज अस्पतालों में भर्ती होते दिखाए दे रहे है. दो दिन पहले अंबाला में एक दिन में 60 से ज्यादा मरीज नागरिक अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहीं हर रोज औसतन पांच से ज्यादा नए मरीज दर्ज हो रहे है. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया और कई बाजारों में जाकर कुट्टू के आटे के सेंपल लिए और दुकानदारों से पूछताछ भी की जा रही है.