हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में नीचे लटकी बिजली की तारें बनी जी का जंजाल, दे रही हादसों को न्यौता - अंबाला हाई टेंशन बिजली की तारें

अंबाला शहर भी बिजली विभाग के लापरवाह रवैया से अछूता नहीं है. बिजली विभाग की लापरवाही का उदाहरण अंबाला शहर के अग्रसेन चौक पर देखने को मिल सकता है, जहां नीचे लटकी बिजली की तारें लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं.

high tension wires problem ambala
नीचे लटकी बिजली की तारें बनी जी का जंजाल

By

Published : Jan 27, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 2:15 PM IST

अंबाला: रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में बिजली की हाई और लो टेंशन की तारें बिना किसी पुख्ता इंतजाम के लटकती देखी जा सकती हैं. जो किसी भी अनहोनी को दावत देने जैसा लगता है. कई बार इसी वजह से कभी बेजुबान जानवर तो कभी आम लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग पर इसका भी कोई असर नहीं पड़ता. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला की हाई टेंशन और लो टेंशन बिजली के तारों का रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में जायजा लिया.

अंबाला शहर भी बिजली विभाग के इस लापरवाह रवैया से अछूता नहीं है. बिजली विभाग की लापरवाही का उदाहरण अंबाला शहर के अग्रसेन चौक पर देखने को मिल सकता है, जो रिहायशी और कमर्शियल दोनों ही कैटेगरी में आता है. यहां पर बिजली के तारों का गुच्छा दुकानों और घरों के साथ लटकता हुआ है. यहां तक कि पब्लिक पार्किंग एरिया में स्थित ट्रांसफार्मर की तारें भी लटकी हुई हैं.

नीचे लटकी बिजली की तारें बनी जी का जंजाल, दे रही हादसों को न्यौता

यहां के दुकानदारों ने बताया कि बारिश और तेज तूफान में समस्या और भी गंभीर हो जाती है. घरों और दुकानों की दीवारों में भी करंट आना शुरू हो जाता है. कई बार हमने इसकी शिकायत दी, लेकिन कभी इसकी सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़िए:अंधविश्वास और मान्यता! फरीदाबाद के इस जंगल से अगर कोई लकड़ी ले गया तो जिंदा नहीं बचा

जब ईटीवी भारत की टीम अंबाला शहर के न्यू प्रताप नगर पहुंची तो वहां के निवासी भी बिजली की तारों की समस्या से जूझते नजर आए. बता दें कि न्यू प्रातप नगर में ही उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम का दफ्तर भी स्थित है. इसके बाद भी अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हैं.

क्या कहना है स्थानीय लोगों का?

न्यू प्रताप नगर के निवासियों ने बताया कि बिजली की तारें ना सिर्फ लटकी हुई हैं, बल्कि कई घर तो ऐसे हैं जिनकी छत से ये तारे टच हो रही हैं. ऐसे में किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि वो कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.

बिजली विभाग ने चिन्हित किए 66 इलाके

जब इस मामले में उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पुनीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से घरों पर छजे बनाए हुए हैं, जिन्हें हमने नोटिस जारी किया है. इसके अलावा अंबाला शहर के 66 इलाके चिन्हित किए गए हैं. जहां पर हाई टेंशन बिजली की तारों को जल्द ही कवर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : Jan 27, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details