अंबाला: रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में बिजली की हाई और लो टेंशन की तारें बिना किसी पुख्ता इंतजाम के लटकती देखी जा सकती हैं. जो किसी भी अनहोनी को दावत देने जैसा लगता है. कई बार इसी वजह से कभी बेजुबान जानवर तो कभी आम लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग पर इसका भी कोई असर नहीं पड़ता. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला की हाई टेंशन और लो टेंशन बिजली के तारों का रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में जायजा लिया.
अंबाला शहर भी बिजली विभाग के इस लापरवाह रवैया से अछूता नहीं है. बिजली विभाग की लापरवाही का उदाहरण अंबाला शहर के अग्रसेन चौक पर देखने को मिल सकता है, जो रिहायशी और कमर्शियल दोनों ही कैटेगरी में आता है. यहां पर बिजली के तारों का गुच्छा दुकानों और घरों के साथ लटकता हुआ है. यहां तक कि पब्लिक पार्किंग एरिया में स्थित ट्रांसफार्मर की तारें भी लटकी हुई हैं.
यहां के दुकानदारों ने बताया कि बारिश और तेज तूफान में समस्या और भी गंभीर हो जाती है. घरों और दुकानों की दीवारों में भी करंट आना शुरू हो जाता है. कई बार हमने इसकी शिकायत दी, लेकिन कभी इसकी सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़िए:अंधविश्वास और मान्यता! फरीदाबाद के इस जंगल से अगर कोई लकड़ी ले गया तो जिंदा नहीं बचा