हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया - ambala municipal electricity bill

अंबाला में नगर निगम, पंचायत विभाग और लघु सचिवालय सहित कई अन्य सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली का बिल बकाया है. इस मामले में विभिन्न विभागों के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी जानकारी देने को तैयार नहीं हुए.

pending electricity bill of government department in ambala
pending electricity bill of government department in ambala

By

Published : Sep 8, 2020, 7:06 PM IST

अंबाला: अगर कोई आम नागरिक कुछ महीने तक बिजली का बिल नहीं भरता तो विभाग उसका कनेक्शन काट देता है, लेकिन अगर यही काम विभिन्न सरकारी विभाग करें तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अंबाला में विभिन्न सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये के बिजली बिल बकाया हैं.

अंबाला में नगर निगम, पंचायत विभाग और लघु सचिवालय सहित कई अन्य सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली का बिल बकाया है. अंबाला के बिजली विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर ने अलग-अलग विभागों पर बकाया बिजली बिल की जानकारी दी.

सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-अच्छी खबर: नूंह में लिंग अनुपात बढ़कर हुआ 939

उन्होंने बताया कि अंबाला में नगर निगम पर स्ट्रीट लाइटों का 6 करोड़ 30 लाख, इर्रीगेशन/ड्रेनेज विभाग पर 1 करोड़ 55 लाख, पंचायत विभाग पर लगभग 28 लाख, पब्लिक वाटर वर्क्स पर 19 करोड़ 67 लाख, लघु सचिवालय परिसर पर 4 करोड़ से अधिक, हुडा विभाग पर 2.5 करोड़ बिजली के बिल बकाया है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागों को समय-समय पर नोटिस भी दिए जाते हैं. वहीं विभागों पर बकाया बिजली के बिलों को लेकर हमने अलग-अलग अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी जानकारी देने को तैयार नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details