अंबाला: हरियाणा सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के दावा करती है. हाल ही में सीएम मनोहर लाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों और आढ़तियों की पेमेंट का भुगतान दिवाली से पहले हर हाल में किया जाए, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत अंबाला में देखी जा सकती है. जहां किसानों और आढ़तियों का करीब 505 करोड़ का भुगतान सरकार पर बकाया है.
डीएफएससी विभाग के सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार कुंडू ने बताया कि इस बार अंबाला में 64 लाख क्विंटल से ज्यादा धान की खरीदारी हुई है. यानी 1211 करोड रुपये की खरीदारी डीएफएससी, हैफेड और हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन की ओर से की गई है. जिसमें से 707 करोड़ रुपयों का भुगतान किसानों और आढ़तियों के खातों में किया जा चुका है और 505 करोड़ का भुगतान होना अभी बाकी है.
संजीव कुमार कुंडू ने बताया कि इस बार ई-खरीद पोर्टल के अलावा हरियाणा वैलनेस सेंटर पोर्टल यानी (HWC) भी सरकार की ओर से बनाया गया है, जिसमें तकनीकी परेशानियां आ रही है. जिसकी वजह से भुगतान करने में देरी हो रही है.
जब इस बारे में किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार ने 72 घंटे में पेमेंट करने वादा किया था, लेकिन 1 महीने बाद भी उनकी पेमेंट नहीं हो रही है. जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि उनकी अगली फसल लगाने का वक्त है, लेकिन जब पिछली फसल के पैसे नहीं मिलेंगे तो वैसे कैसे अगली फसल तैयार कर सकेंगे.
भुगतान नहीं होने से आढ़ती भी परेशान