अंबाला: हरियाणा सरकार पिछले 4 सालों में हुई रजिस्ट्रियों की जांच में संदिग्ध (registry scam in Haryana) पाए जाने वाले पटवारियों को नोटिस भेज रही है. जिसके विरोध में अंबाला में पटवारी एसोसिएशन ने प्रदर्शन (Patwaris protested in Ambala) किया. अंबाला में प्रदर्शन कर रहे पटवारियों का कहना है कि रजिस्ट्री करवाने में पटवारी की कोई भूमिका नहीं होती.
सरकार पटवारियों पर 7ए की उल्लंघना का बेबुनियाद आरोप लगा रही है, जबकि पटवारी सिर्फ मौके पर जाकर गिरदावरी करता है. दरअसल हरियाणा सरकार ने पिछले 4 साल में हुई रजिस्ट्रियों की जांच करवाई. जिसमें लगभग 58 हजार रजिस्ट्रियों में नियमों की उल्लंघना पाई गई थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में पटवारियों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. सरकार की कार्रवाई के विरोध में आज प्रदेशभर में पटवारियों ने विरोध जताया.