हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपनी सीट से गायब दिखे अंबाला छावनी के पटवारी, लोग चक्कर काटकर हुए परेशान - अंबाला पटवारी खाने से गायब पटवारी

अपने पिता की प्रॉपर्टी का इंतकाल करवाने आए अंबाला छावनी के चन्दरपुरी इलाके के निवासी रविंद्र ने कहा कि वो पिछले 6 महीने से पटवार खाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन आजतक उसके पिता की प्रॉपर्टी का इंतकाल नहीं हो पाया है.

patwari of ambala cantonment missing from their duty
अपनी सीटों से नदारद दिखे अंबाला छावनी के पटवारी

By

Published : Jan 17, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 2:32 PM IST

अंबाला: अंबाला छावनी के पटवार खाने में पटवारियों की जगह उनकी जैकेट और कोट ड्यूटी कर रहे हैं. लोग अपने काम कराने के लिए महीनों से पटवार खाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है.

अपने पिता की प्रॉपर्टी का इंतकाल करवाने आए अंबाला छावनी के चन्दरपुरी इलाके के निवासी रविंद्र ने कहा कि वो पिछले 6 महीने से पटवार खाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन आजतक उसके पिता की प्रॉपर्टी का इंतकाल नहीं हो पाया है. रविंद्र ने कहा कि कभी उसे बताया जाता है कि पटवारी छुट्टी पर हैं तो कभी कहा जाता है कि सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

पटवारी से लेकर तहसीलदार तक हर कोई गायब !
रविंद्र ने बताया कि चाहे सुबह के 9 बजे हों या फिर दोपहर के 11, न कोई पटवारी और ना ही तहसीलदार अपनी सीट पर मिलता है.

ये भी पढ़िए:करनालः डिफाल्टर शराब ठेकेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में विभाग, जारी किया नोटिस

क्या कहा तहसीलदार साहब ने ?

वहीं जब इस बारे में तहसीलदार बोधराज सिंह से बात की गई तो तहसीलदार साहब अपने पटवारी को बचाते नजर आए. उन्होंने कहा कि पटवारी उनके पास बैठे होते हैं और काम कर रहे होते हैं, जबकि लोगों के अनुसार तहसीलदार साहब भी पटवारी समेत सीट से गायब मिलते हैं.

Last Updated : Jan 17, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details