अंबाला: हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा इन दिनों तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. पॉलिसी के खिलाफ MBBS छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं इस प्रदर्शन से मरीजों को खासी परेशानी हो रही है. वहीं डॉक्टर्स की हड़ताल की कुछ मरीजों को खबर नहीं है परेशान मरीज सुबह से अस्पताल में बैठे डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मरीज की सुध लेने वाला अस्पताल में कोई भी नहीं है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सुबह से वो अपने छोटे बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे है लेकिन बीमार बच्चों को एडमिट करने के लिए कोई भी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं है. जिसके कारण बीमार बच्चों की हालत और ज्यादा बिगड़ रही है. साफ तौर पर कहा जा सकता है कि मरीजों पर इस हड़ताल का खासा असर दिखाई दे रहा है. मरीज बीमारी में तड़प रहे हैं और उनकी सूध लेने वाले हड़ताल पर हैं.
वहीं अब बांड पॉलिसी के खिलाफ डटे MBBS छात्रों के सहयोग में IMA भी उतर आया है. आज अंबाला के निजी हस्पतालों में मरीजों को डॉक्टरों ने सिर्फ इमरजेंसी में ही चेक किया. इसके अलावा ओपीडी को बंद रखा. इस दौरान मरीज व तीमारदार परेशान होते एक हस्पताल से दूसरे हस्पताल में भटकते नजर आए.