अंबाला:लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों का रिजल्ट जारी ना करने को लेकर अभिभावक पिछले 3 दिन से स्कूल के बाहर प्रदर्शन (ambala school parents protest) कर रहे हैं, लेकिन अभी तक स्कूल प्रशासन की और से एनुअल फीस लेने की बात कही जा रही है. जिस कारण पेरेंट्स स्कूल के बाहर ही धरने पर हैं. वहीं अब उनके साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता भी धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल अंबाला छावनी के लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में एनुअल चार्जेस को लेकर बीते बुधवार को अभिभावकों ने स्कूले के बाहर नेशनल हाईवे पर जमकर हंगामा किया.
पहले दिन यानि बुधवार को उन्होंने नेशनल हाईवे को जाम किया और अगले दिन स्कूल में जमकर हंगामा किया. वहीं आज वे स्कूल के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. अभिभावकों के साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी धरने पर बैठ गए हैं. वहीं कुछ अभिभावक सरकार द्वारा 134ए हटाने का भी विरोध कर रहे हैं. इस बारे में जब परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले हमें बच्चों के रिजल्ट देने के लिए बुलाया गया. जब हम रिजल्ट लेने आए तो हमें पिछली बकाया राशि जमा कराने को कहा गया. जिसका हमने विरोध किया उसके चलते स्कूल के प्रिंसिपल ने हमें अगले दिन 1 बजे आने को कहा और आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे में मैनेजमेंट से बात करके जल्दी कोई हल निकालेगी.
अगले दिन जब हम 1 बजे स्कूल पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने साफ मना कर दिया है कि पिछला बकाया राशि जमा ना कराने पर किसी का भी रिजल्ट नहीं दिया जाएगा. अगर कोई अभिभावक पिछली बकाया राशि जमा कराने में असमर्थ है तो वह स्कूल प्रशासन को लिखकर दे कि वह कब जमा करा सकता है जिसका हम सभी विरोध कर रहे हैं. इस बारे में जब स्कूल की प्रिंसिपल रुचि शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की बकाया राशि जमा कराने के लिए कहा गया है. जिसका वह विरोध कर रहे हैं. मैंने मैनेजमेंट से भी बात की है और मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि अगर कोई अभिभावक पिछली राशि जमा कराने में अभी असमर्थ है तो वह एक अंडरटेकिंग देकर स्कूल को बता दे कि वह उसे कब जमा कराएगा और अगर कोई अभिभावक आर्थिक रूप से उसको जमा कराने में असमर्थ है तो वह भी लिखकर दे दे कि उसकी वेरिफिकेशन कराने के बाद मैनेजमेंट कोई निर्णय लेगी.