अंबाला: अंबाला कैंट के एक महत्वपूर्ण सेना छावनी होने के साथ-साथ यहां महत्वपूर्ण एयरबेस भी है. जहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की पैनी निगाह बनी रहती है. स्वतंत्रता दिवस के हाई अलर्ट के चलते पुलिस की चेकिंग भी बारीकी से हो रही थी और उसी चेकिंग के चलते पुलिस की सीआइए टीम ने एक पाकिस्तानी संदिग्ध को पकड़ा था.
संदिग्ध व्यक्ति से मोबाइल फोन की सिम बरामद
अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस के सीआइए-2 स्टाफ और उन्हें सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन से सेना क्षेत्र में घुसने की फिराक में है. जिसने काले रंग की लोअर ओर टी-शर्ट पहन रखी है.
जिस पर सीआइए-2 सतर्क हो गई और उसने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को इसके पास से एक मोबाइल, कुछ सिम ओर एक बैग बरामद हुआ.
पुलिस रिमांड पर पाकिस्तानी युवक, देखें वीडियो पाकिस्तानी व्यक्ति ने किया फॉरन एक्ट का उल्लंघन
इसके दस्तावेज जांचने पर ये पता लगा कि ये संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा है. इसके पास अंबाला का वीजा नहीं था जबकि हिंदुस्तान के कुछ अन्य शहरों का वीजा मिला है.
पुलिस अधीक्षक जोरवाल के मुताबिक पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि वो हैदराबाद भी गया था, इसने फॉरनर एक्ट का उल्लंघन किया है, जिस कारण इसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश करके 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
अब सीआइए-2 पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को लेकर छानबीन के लिए हैदराबाद ओर सिकंदराबाद गई हुई है. जोरवाल के मुताबिक इसके पास जो सिम बरामद हुए हैं, वो कुछ ऐसी भारतीय महिलाओं के नाम पर है जिनकी दोस्ती इससे फेसबुक पर हुई थी. इस बात की भी गहन जांच की जा रही है.