अंबाला:हरियाणा में बारिश का आजाग हो चुका है. बारिश होने से अब किसानों ने धान रोपाई का काम भी शुरू कर दिया है. बारिश ने किसानों की मुश्किलें आसान तो कर दी लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हरियाणा सरकार ने धान रोपाई का समय 15 जून निर्धारित किया था, लेकिन किसानों का कहना है कि अग्निपथ योजना के विरोध के चलते बिहार से मजदूर नहीं आ पाए हैं और ट्रेनें भी बंद कर दी गई हैं. जिससे दिए गए समय में रोपाई (paddy transplantation affected in ambala) का काम पूरा नहीं हो सका है.
किसानों ने कहा कि अधिकतर मजदूर बिहार से आते हैं. किसानों ने कहा कि पहले कोरोना के कारण मजदूर नहीं आ पाए (migrant labour shortage in ambala) थे. जिससे उनका काम काफी प्रभावित हुआ था, वहीं अग्निपथ योजना का विरोध पूरे प्रदेश के किसानों को प्रभावित कर रहा है. किसानों ने कहा कि धान की रोपाई को लेकर कुदरत पूरी तरह किसानों पर मेहरबान रही है, लेकिन लेबर ना मिलने के कारण एक बार फिर किसान समय रहते धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं.