अंबाला:हरियाणा सरकार द्वारा मंगलवार से समूचे प्रदेश में धान की खरीद शुरू करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में धान की खरीद मंगलवार को भी नहीं हुई. किसानों का कहना है कि हम बीते 10 दिनों से मंडियों में डेरा लगाकर बैठे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. नात तो धान की खरीद हो रही है और ना ही यहां पड़े किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था की गई है.
हरियाणा सरकार ने आनन-फानन में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में बीते 27 सितंबर से मंडियों में धान की खरीद शुरू करने के आदेश दिए थे, लेकिन किसानों का एक भी दाना अभी तक नहीं खरीदा गया. वहीं मंगलवार से पूरे प्रदेश की मंडियों में धान खरीद की बात कही थी अब ये भी ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है. अंबाला की मंडियों में किसानों का एक भी दाना अभी तक भी नहीं खरीदा गया है.