अंबाला:हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ नगर निगम चुनाव का प्रचार करने अंबाला पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी से मेयर प्रत्याशी वंदना शर्मा और सभी पार्षद उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा. इस दौरान ओपी धनखड़ ने अंबाला के कई वार्डो में जनसभाएं की और जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
एक जनसभा के दौरान ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में विकास के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी है, ताकि अंबाला को स्वच्छ, साफ और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर बना जा सके. वहीं दूसरी पार्टियां अपने राजनीतिक फायदे और निजी महत्वाकांक्षा के लिए चुनाव लड़ रही हैं.