अंबाला:अंबाला कैंट में आज आर्मी के ट्रक और एक बाइक में टक्कर हो (Truck and bike accident in ambala cantt) गई. जिसमें बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा छात्र बुरी तरह घायल हो गया. दोनों छात्र केंद्रीय विद्यालय में 12वीं के छात्र थे और आज सुबह स्कूल जाते वक्त यह हादसा हो गया. हादसे के बाद दोनों को मिल्ट्री हस्पताल ले जाया गया. लेकिन एक छात्र उदित ने हादसे में दम तौड़ दिया और दूसरे छात्र लोकेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया कि हादसा किसकी लापरवाही से (Army Truck and bike accident) हुआ. फीलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अंबाला कैंट से केंद्रीय विद्यालय नंबर दो स्कूल में बाइक पर जा रहे दो छात्रों की बाइक अचानक मिलिट्री स्कूल बस की चपेट में आ गई. जिससे एक छात्र उदित की मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र लोकेश की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस चौकी रेजिमेंट बाजार इंचार्ज नरेश कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक निशात बाग निवासी उदित कक्षा 12वीं का छात्र, गांधीनगर निवासी लोकेश के साथ बाइक पर स्कूल जा रहा था.