अंबालाःकोरोना मुक्त हुए अंबाला में एक बार फिर कोविड 19 ने दस्तक दे दी है. बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. युवक को आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. वहीं पूरे इलाके को भी कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है. जहां स्वास्थ्य विभाग आस-पास के लोगों की जांच कर रहा है.
अंबाला में जीरो कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 24 घंटे भी नहीं टिक पाया. मंगलवार को कोरोना फ्री हुए अंबाला में आज सुबह एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया है. अंबाला शहर के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है और कोरोना संक्रमित मरीज के इलाके को कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
24 घंटे में कोरोना फ्री अंबाला से सामने आया नया केस, 42 पहुंची संख्या दूसरी बार में रिपोर्ट आई पॉजिटिव
22 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए अंबाला के सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में फिलहाल एक ही एक्टिव केस है. उन्होंने बताया कि आज संक्रमित पाए गए मरीज की तबियत कई दिन से खराब चल रही थी. जिसके बाद उसने एक प्राइवेट अस्पताल में जांच करवाई थी. हालांकि शुरूआती जांच में युवक के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन आज अल्केमिस्ट अस्पताल से युवक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा में फिर फूटा 'कोरोना बम', एक साथ 50 मरीज मिलने से 427 पहुंचे एक्टिव केस
फिर से होगा टेस्ट
सीएमओ ने बताया कि युवक की कोरोना रिपोर्ट को एक बार और कंफर्म किया जाएगा. इसके लिए अब सरकारी अस्पताल से भी युवक के सैंपल चैक करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अंबाला में अभी तक एक ही कोरोना का एक्टिव केस है. हालांकि आज पॉजिटिव पाए गए युवक सहित अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है.