अंबाला:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हरियाणा में कुल 1.83 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. वहीं लोकतंत्र के महापर्व पर बड़ी संख्या में युवा वोटर्स वोट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बुजुर्ग मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बुजुर्ग मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. वहीं अंबाला छावनी में सुबह मतदान केंद्र लगभग खाली नजर आये, लेकिन कुछ देर बाद बुजुर्गों में मतदान के प्रति रुझान अधिक देखने को मिला. इसके अलावा पुरुषों की अपेक्षा में महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक रुझान देखा गया.
अंबाला छावनी के बूथ नंबर 93-94 सबसे पहले एक 82 वर्षीय कृष्णा देवी के द्वारा सर्वप्रथम वोट डाला गया. हालांकि चलने से लाचार कृष्णा देवी के चेहरे पर मतदान करने के बाद एक उत्साह और एक संतुष्टि देखी गई. जब उनसे इस बारे में पूछा गया की आपको वोट डाल कर कैसा लग रहा है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बस एक ही जवाब दिया की की बहुत अच्छा लगा है.