अंबाला: आयुष मेडीकल ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री हरियाणा अनिल विज से मुलाकात की. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को गैर नीतिगत बताया. वहीं मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज ने उनकी बात मानते हुए उन्हें आश्वासन दिया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास यादव ने बताया कि आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारीयों के 575 पद स्वीकृत हैं, लेकिन उसमें से लगभग 200 पद रिक्त हैं. उनमें से 20% को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. इसलिए AMO द्वारा स्थानांतरण की ज्यादा कोशिश नहीं की जाती है.
मंत्री अनिल विज से मिले आयुष विभाग के अधिकारी, देखिए रिपोर्ट अगर कोई AMO स्थानांतरण करवाना चाहे तो विभाग की 2009 की स्थानांतरण पॉलिसी से नियमानुसार करवा सकता है.लेकिन ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागु होने पर सभी AMO का स्थानांतरण अनिवार्य हो जायेगा. जोकि सभी की परेशानी का कारण बनेगा. इसलिए एसोसिएशन द्वारा इस पॉलिसी का विरोध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री द्वारा कहा गया कि ये पॉलिसी आप लोगों पर लागु नहीं होगी. इसके लिए एसोसिएशन मंत्री का हार्दिक धन्यवाद किया.