हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: अब भी घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे अंबाला वासी - अंबाला में लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन के बाद भी अंबाला की सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है. लोग अब भी अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

no effect of lockdown in ambala
अब भी घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे अंबाला वासी

By

Published : Mar 25, 2020, 4:34 PM IST

अंबाला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के मद्देनजर पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ-साथ कई प्रदेशों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, वाबजूद इसके लोग अभी भी इस घातक बीमारी को गंभीरता से नही ले रहे हैं.

अगर बात करें अंबाला की तो अंबाला वासी अभी भी कोरोना को गंभीरता से नही ले रहें. लॉकडाउन के बाद भी अंबाला की सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है. लोग अब भी अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि गृह मंत्री अनिल विज की ओर से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए गए है. बावजूद इसके लोग बाहर निकलने से बाज नही आ रहें.

अब भी घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे अंबाला वासी

इस बीच कई लोग ऐसे भी नजर आए जो बाहर घूमने के लिए मेडिकल पर्ची, बैंक की कॉपी जैसी जरूरी चीजों का हवाला देकर पुलिस वालों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करते जरूर नजर आए.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस गांव में घरों से बाहर निकलने पर लगेगा 50 हजार रुपये का जुर्माना

गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना से लड़ने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 17 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details