हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब कांग्रेस से निर्मल सिंह की बगावत, बेटी के साथ इन सीटों पर लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव - हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट 2019

निर्मल सिंह अपनी बेटी चित्रा जो राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की महासचिव हैं, उनके लिए अंबाला कैंट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस हाई कमान ने दोनों की ही टिकट काट दी. जिसके बाद अब निर्मल सिंह और उनकी बेटी ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

अब कांग्रेस से निर्मल सिंह की बगावत

By

Published : Oct 3, 2019, 6:40 PM IST

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने ज्यादातर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. लिस्ट जारी होते ही कई नेताओं की बगावत भी देखने को मिल रही है. अगर बात कांग्रेस की करें तो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और आनंद सिंह दांगी के बाद पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

निर्मल सिंह की बगावत !
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने अंबाला शहर से आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी चित्रा सिंह को अंबाला शहर से आजाद चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है.

क्लिक कर सुनें क्या बोले निर्मल सिंह?

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे निर्मल सिंह
दरअसल निर्मल सिंह का अपने समर्थकों के साथ एक वीडियो सामने आया है. जिसमें निर्मल सिंह कह रहे हैं कि वो ये फैसला ले चुके हैं कि वो अंबाला शहर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही वो वीडियो में कह रहे हैं कि वो अपनी बेटी चित्रा को अंबाला कैंट से आजाद चुनाव लड़वाएंगे.

बेटी चित्रा अंबाला कैंट से लड़ेंगी आजाद चुनाव
बता दें कि निर्मल सिंह अपनी बेटी चित्रा जो की राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की महासचिव हैं, उनके लिए अंबाला कैंट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने ना ही निर्मल सिंह और ना ही उनकी बेटी चित्रा सिंह को टिकट दिया. जिसके बाद अब निर्मल सिंह ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़िए: टिकट कटा तो बीजेपी से बागी हुए उमेश अग्रवाल, पत्नी को निर्दलीय मैदान में उतारा

हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट हो चुकी है जारी
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में सिर्फ रेणुका बिश्नोई को छोड़कर कांग्रेस ने अपने 16 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने टिकट की मांग कर रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी टिकट नहीं दिया है. कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को भी लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details