अंबाला: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन के दौरान भारतीय सैनिक शहीद हो गया । 37 वर्षीय शहीद निर्मल सिंह सेना में सीनियर हवलदार थे और अंबाला शहर के जनसुई गांव के रहने वाले थे। निर्मल सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची तो शहीद के गांव में मातम पसर गया.
अंबाला: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान की फायरिंग में अंबाला के रहने वाले सीनियर हवलदार निर्मल सिंह शहीद हो गए. 37 वर्षीय निर्मल सिंह सेना की 10 जेके राइफल्स यूनिट में तैनात थे. निर्मल सिंह की शहादत की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा सीज फायरिंग का उल्लंघन करने के बाद भारतीय जवानों द्ववारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया लेकिन इस क्रॉस फायरिंग में निर्मल सिंह को गोली लग गई. इसके बाद उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर यूनिट बेस ले जाया गया. हेलीकॉप्टर से मौके पर एक डॉक्टर को भी बुलाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.
दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
निर्मल सिंह की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद निर्मल सिंह के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 5 साल की बेटी और 3 साल का बेटा है. शहीद निर्मल सिंह का एक भाई भी है जो शारीरिक रूप से अक्षम है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर तक शहीद का शव पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद तमाम औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को राजकीय सम्मान के साथ गांव जनसूई पहुंचाया जाएगा.