अंबाला: निगम चुनाव में हरियाणा जन चेतना पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्मा ने बीजेपी सहित कई दिग्गजों को धूल चटाकर मेयर की सीट पर कब्जा किया है, लेकिन ये हार विरोधी दलों के गले से नीचे नहीं उतर रही. जहां एक तरफ बीजेपी कम मतदान को हार की वजह बता रही है.
पूर्व मंत्री एंव हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक चौ निर्मल सिंह ने जीत हासिल करने वाली पार्टी पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंबाला में काला धन जीत गया और माया बाण के आगे सब ध्वस्त हो गए.
अंबाला निकाय चुनाव में काले धन की हुई जीत: चौधरी निर्मल सिंह इस तरह के फैसले आना दुर्भाग्यपूर्ण- निर्मल सिंह
गौरतलब है कि अंबाला नगर निगम चुनावों के नतीजे बीजेपी, कांग्रेस और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की उम्मीदों के बिलकुल विपरीत रहे. यहां मेयर पद की सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव हरियाणा जन चेतना पार्टी की उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा ने जीत हासिल कर अंबाला की सियासत में बड़ा उलटफेर किया है.
जिसके बाद हारने वाली पार्टियों को अपनी हार हजम करनी मुश्किल साबित हो रही है. आज पूर्व मंत्री चौ० निर्मल सिंह ने अंबाला में प्रेस वार्ता की और हरियाणा जन चेतना पार्टी और उसके नेताओं पर पैसे के दम पर चुनाव जीतने के आरोप लगाए. पूर्व मंत्री चौ० निर्मल सिंह ने कहा कि जन चेतना पार्टी के जीतने से पूरे सिस्टम को नुकसान हुआ है. अगर इसी तरह से फैसले होने लगे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें:एचटेट परीक्षा में बिंदी, मंगलसूत्र और लाल चूड़ा पहनकर जा सकती हैं महिलाएं
निर्मल सिंह ने कहा कि अब इनके मुंह खून लग गया है तो ये आगे जरूर बढ़ेंगे. वहीं निर्मल सिंह ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि अगर जन चेतना पार्टी को रोकना है. तो सभी दलों को एकजुट भी होना पड़ सकता है.