अंबाला: नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय हड़ताल आज 21वें दिन में प्रवेश कर गई. जिसके चलते अंबाला में हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने अंबाला शहर से बीजेपी के विधायक असीम गोयल के निवास स्थान का घेराव किया.
NHM कर्मियों की हड़ताल 21वें दिन से जारी, विधायक असीम गोयल के घर का घेराव किया - अंबाला
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय हड़ताल आज 21वें दिन में प्रवेश कर गई.
NHM कर्मियों ने विधायक असीम गोयल के घर का घेराव किया
बता दें कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए चार एनएचएम कर्मी लगातार 72 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बल्कि सरकार के किसी भी नेता ने उनकी कोई सुध-बुध नहीं ली.
एनएचएम कर्मियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो वह आत्मदाह से भी पीछे नहीं हटेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो आगामी चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर फैकेंगे.