हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: डॉक्टर्स की लापरवाही ने ली 3 साल के मासूम की जान, फेल हुए स्वास्थ्य मंत्री के दावे ! - ambala news

अंबाला में डॉक्टर्स की लापरवाही से नवजात की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के पिता ने बताया कि तबीयत बिगड़ते ही बच्चे को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से तुरंत अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिस एंबुलेंस में बच्चे को शहर भेजा गया, उसमें ईएमटी नहीं था. ऐसे में जब वे अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

अंबाला में डॉक्टर्स की लापरवाही ने ली तीन दिन के नवजात की जान

By

Published : Aug 27, 2019, 8:09 AM IST

अंबाला:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के लाख दावों के बावजूद अस्पतालों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही. अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से एक बार फिर डॉक्टर्स की अनदेखी का मामला सामने आया, जिसके चलते एक दंपति ने अपने तीन दिन के नवजात को खो दिया.

मृतक नवजात के पिता राजेश का कहना है कि 3 दिन पहले उसने अपनी पत्नी को छावनी अस्पताल में भर्ती करवाया था. उसकी पत्नी को शादी के पांच साल बाद ऑपरेशन से लड़का पैदा हुआ. सोमवार सुबह जब उन्होंने अपने बेटे को देखा तो बच्चे की तबीयत अचानक खराब होने लगी.

राजेश ने बताया कि तबीयत बिगड़ते ही बच्चे को तुरंत अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिस एंबुलेंस में बच्चे को शहर भेजा गया, उसमें ईएमटी नहीं था. ऐसे में जब वे अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

अंबाला में डॉक्टर्स की लापरवाही ने ली तीन दिन के नवजात की जान

डॉक्टर्स का कहना है था कि बच्चे को ऑक्सीजन लगाकर भेजना चाहिए था. पूरे वाक्ये के बाद राजेश ने इसकी लिखित शिकायत अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के एसएमओ सतीश कुमार को दी.

पिता राजेश की शिकायत मिलने के बाद एसएमओ सतीश कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वे इसकी पूरी जांच करेंगे. साथ ही जिस किसी की भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details