अंबाला: सीआईए वन थाने के अंदर नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक छोटा रिंकू ने पुलिस हिरासत में अपनी पैंट का फंदा बनाया और हवालात में आत्महत्या की. आरोपी रिंकू पर 28 मामले दर्ज थे, जिसमें लूट, चोरी और नशा तस्करी के मामले शामिल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिंकू ने पुलिस हिरासत में पहले भी 2 बार आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसको लेकर भी रिंकू पर अंबाला में 2 मामले दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक रिंकू का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.