हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, मंदिरों-बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ - haryana news in hindi

शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर यानी आज रविवार से शुरु हो गए है. वहीं मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गए है. बाजारो में व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है.

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ

By

Published : Sep 29, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:21 AM IST

अंबाला: नवरात्रि एक ऐसा पावन अवसर है जिसे पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है. वहीं इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर यानी आज रविवार से शुरू होकर 07 अक्‍टूबर तक चलेंगे. अंबाला के बाज़ारों में लोग अपने घर में नवरात्रि में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान खरीदते नजर आये.

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ,देखें वीडियो

सदर थाने चौक,काली बाड़ी मंदिर के बाहर पूजन सामग्री की दुकाने सज गयी है. वहीं मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. काली बाड़ी मंदिर भव्य रूप से सजाये गए है. बाज़ारो में व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है. बाजार में नवरात्रों के लिए सामान ख़रीदती महिला ने बताया कि वो मां का सिंहासन सजाने और व्रत के काम में आने वाली सामग्री लेने आई है. वो पूरे नौ नवरात्रे रखते है. जिससे घर में सुख-शान्ति रहती है.

दुकानों पर लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
अंबाला के बाजार में दुकान लगाने महिला ने बताया कि मां के वस्त्र, माला, श्रृंगार का सामान, चूडियों, कपूर, रोली, चंदन, हवन सामग्री की भी लोग जमकर खरीद रहे है. मां की अखंड ज्योति, चुंदरी और श्रृंगार तथा मोतियों की माला को श्रद्धालु जमकर खरीद रहे हैं. घाट की स्थापना के लिए नारियल खरीदने वालों की भीड़ भी दिनभर दुकानों पर लगी रहेगी.

ये भी पढे़- Navratri 2019: आज से शुरू हुए शारदीय नवरात्र, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त , पूजा विधि

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details