अंबाला: नवरात्रि एक ऐसा पावन अवसर है जिसे पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है. वहीं इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर यानी आज रविवार से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक चलेंगे. अंबाला के बाज़ारों में लोग अपने घर में नवरात्रि में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान खरीदते नजर आये.
सदर थाने चौक,काली बाड़ी मंदिर के बाहर पूजन सामग्री की दुकाने सज गयी है. वहीं मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. काली बाड़ी मंदिर भव्य रूप से सजाये गए है. बाज़ारो में व्रत के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है. बाजार में नवरात्रों के लिए सामान ख़रीदती महिला ने बताया कि वो मां का सिंहासन सजाने और व्रत के काम में आने वाली सामग्री लेने आई है. वो पूरे नौ नवरात्रे रखते है. जिससे घर में सुख-शान्ति रहती है.