हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: उग्र हुई सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों की हड़ताल - ambala news in hindi

नगर निगम कार्यालय में सफाई मजदूर संघ की वेतन की मांग को लेकर हड़ताल जारी है. कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सफाई मजदूर संघ की हड़ताल

By

Published : Sep 25, 2019, 3:27 PM IST

अंबाला: छावनी के नगर निगम कार्यालय में काफी दिनों से चली आ रही सफाई मजदूर संघ की हड़ताल ने उग्र रूप ले लिया है. मजदूरों ने कार्यालय के बाहर धरना देकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही हरियाणा सरकार और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

इस हड़ताल के चलते नगर निगम के सभी कार्य बाधित हो रहे हैं. इसके अलावा संघ के कर्मचारियों ने निगम के गेट पर ताला लगा दिया है. जिससे यहां पर काम करने के लिए आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों की हड़ताल, देखें वीडियो

सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर संधू ने बताया कि उन लोगों का अगस्त माह का वेतन अभी तक जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते ये हड़ताल की जा रही है.

इस संबंध में उन्होंने बीते बृहस्पतिवार को निगम के कार्यकारी अधिकारी को एक नोटिस दिया था और कहा था कि वो शुक्रवार और आगे के दिनों में एक घंटे की हड़ताल करेंगे. लेकिन यदि फिर भी हमारा वेतन न मिला तो मंगलवार से पूर्ण हड़ताल पर चले जाएंगे.

'अधिकारी है विपक्षी पार्टी से मिले हुए'

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी ने उनको खुद बोला है कि उनके पास करोड़ रुपया फण्ड का रखा है. उसमें से उन लोगों को वेतन दे दिया जाएगा. जबकि अभी तक अधिकारी ने उन लोगों से बात भी नहीं की है. बलबीर सिंह ने तो निगम अधिकारी पर आरोप लगाया कि अधिकारी विपक्षी पार्टी से मिले हुए हैं. तभी पैसा होने के बावजूद हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है.

'जल्द ही निकाल दी जाएगी सैलरी'

वहीं नगर निगम के EO विनोद नेहरा का कहना है कि अभी इस काम के लिए काउंसिल बनाई जा चुकी है और स्टाफ भी है. इसलिए थोड़ा बहुत समय तो लग ही सकता है. स्टाफ के आ जाने पर जल्दी ही इनकी सैलरी निकाल दी जाएगी. फिलहाल स्टाफ की कमी के चलते देरी लग रही है.

ये भी पढ़े- पानीपत में सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी, तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details