अंबाला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस (three farm laws repealed) लेने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया. पीएम मोदी ने कहा सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस (pm modi on farm laws) ले रहे हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने (Haryana Home minister anil vij) कहा कि पीएम मोदी को सभी किसान संगठनों को आभार प्रकट करना चाहिए.
मंत्री अनिल विज ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर सभी किसान संगठनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करना चाहिए और अपने धरने तुरंत उठाकर अपने अपने घरों को जाकर अपने नियमित कामों में लगना चाहिए. गृह मंत्री अनिल विज ने एक वीडियो भी जारी किया है.