अंबाला:पूरे देश में बीजेपी को मिली शानदार जीत पर बोलते हुए अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कहा कि जनता ने फिर पीएम मोदी को चुना है. असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा में नमो और मनो मैजिक देखने को मिला है.
कांग्रेस की हालत 'थोथा चना, बाजे घना' जैसी-असीम गोयल - बीजेपी विधायक असीम गोयल
बीजेपी विधायक असीम गोयल ने बीजेपी को चुनने के लिए जनता का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस की हालत 'थोथा चना, बाजे घना' जैसी-असीम गोयल
असीम गोयल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गजों पर तंज कसके हुए कहा कि कांग्रेस की हालत 'थोथा चना, बाजे घना' वाली कहावत के समान हो गई है. गोयल ने कहा कि कांग्रेस की अब राजनीतिक दुकानदारी खत्म हो चुकी है और इसकी वजह प्रदेश कांग्रेस के अंदर गुटबाजी रही है. विपक्ष के सभीदिग्गज नेता प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री बने घूम रहे हैं.